गोरखपुर, जून 24 -- कुसम्ही बाजार। एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार स्थित एक बैंक में रुपये जमा करने गए शख्स का 50 हजार उचक्के लेकर फरार हो गए। बैंक से पहले ही एक चाय की दुकान पर आए और उचक्के बातों में फंसाकर रुपये लेकर चले गए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पिपराइच थाना क्षेत्र के सरंडा गांव निवासी लक्ष्मी नारायण निषाद का खाता कुसम्ही बाजार स्थित एक बैंक में पैसा जमा करने आया था। बैंक में जाने से पहले चौराहे पर दुकान के पास रुका था कि दो युवक पास आए और बातचीत में पैसा उड़ा दिया। युवकों के चले जाने के बाद जब उसने जेब चेक किया तो पैसा गायब मिला। सूचना मिलने पर सीओ कैंट मौके पर पहुंच गए। पुलिस आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...