लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ। कैसरबाग स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया ब्रांच में रुपये निकालने आए उपभोक्ता से ठग ने साढ़े सात हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपित ने पांच सौ के नोट कटे होने का दावा कर वृद्ध के हाथ से रुपये लिए थे। निशातगंज निवासी महेश चंद्र पाठक मंगलवार को रुपये निकालने नावेल्टी सिनेमा हॉल के पास ब्रांच में गए थे। कैश काउंटर से महेश ने 50 हजार रुपये निकाले। जिसमें दौ की गड्डी के साथ 500 के 30 नोट थे। महेश रुपये गिन रहे थे, तभी एक युवक आया। बोला अंकल आपको जो 500 के नोट मिले हैं। वह कटे हैं। युवक ने महेश से रुपये चेक करने का नाटक करने लगा। महेश ने युवक से रुपये लौटाने के लिए कहा। इसके बाद वह जल्दी से 500 के नोट थमा कर बैंक से बाहर चला गया। महेश के मुताबिक रुपये दोनों से गिनने पर 500 के 15 नोट कम मिले। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ...