नवादा, फरवरी 18 -- नवादा, नगर संवाददाता बुंदेलखंड थाना क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक की शाखा में सोमवार को एक युवक ने बैंक मैनेजर पर मिर्ची पाउडर फेक चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में मैनेजर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। हमलावर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, यूनियन बैंक की शाखा में प्रतिदिन की तरह बैंक मैनेजर अभय कुमार कार्य कर रहे थे। अचानक निजी आधार सेवा केंद्र चलाने वाला युवक गौतम कुमार उनके केबिन में घुसा और किसी बात पर बहस करने लगा। गौतम ने पहले मिर्ची पाउडर उनके मुंह पर फेंका और फिर चाकू से हमला कर दिया। उसने मैनेजर के सिर और अन्य स्थानों पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हमला ...