कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। एसबीआई मूरतगंज की शाखा में गुरुवार को एक महिला ने जमकर बवाल काटा। अभद्रता करते हुए एक कर्मचारी से मारपीट की। इसके बाद दुस्साहस करते हुए महिला ने मैनेजर से चेंबर में घुसकर मारपीट का प्रयास किया। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसबीआई मूरतगंज में गुरुवार को नरवरपट्टी गांव की वंदना गौतम पहुंची। बैंक के अंदर घुसकर महिला ने कर्मचारियों से अभद्रता शुरू कर दी। सुरक्षा कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे गाली-गलौज की। इससे बैंक में अव्यवस्था फैल गई। इस दौरान कर्मचारी से महिला ने मारपीट भी की। साथ ही जान मरवा देने की धमकी दी। इसके बाद महिला बैंक मैनेजर अजय कुमार के चेंबर में घुस गई। गाली-गलौज करते हुए महिला ने फ्लास्क से मैनेजर पर हमला करने का प्रयास किया। किसी तरह...