मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के कटरा बाजीराव स्थि पंजाब एण्ड सिंध बैंक में शनिवार की सुबह ग्यारह बजे चेकिंग के दौरान एक एसआई ने भाजपा नेता की पिटाई कर दी। पार्टी के नेता की पिटाई के मामले की जानकारी होते ही भाजपाई कटरा कोतवाली पहुंच कर धरने पर बैठ गए। करीब ढाई घंटे चले हाईबोल्ट ड्रामा के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिए। तब जाकर मामला शांत हुआ। भाजपा नगर पूर्वी मण्डल के महामंत्री व अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह शनिवार को सुबह अपने पिता अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह के साथ कटरा बाजीराव स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैंक की शाखा में किसी काम से गए थे। इसी बीच कटरा कोतवाली में तैनात दरोगा सुनील कुमार राय फोर्स के साथ बैंक में पहुंचकर चेकिंग करने लगे। इस दौरान किसी बात को लेकर भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिं...