देवघर, फरवरी 26 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के साहब पोखर निवासी मधुसूदन साह ने सोमवार शाम थाना में आवेदन देकर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बैंक में रुपए जमा करने के बहाने 48 हजार रुपए लेकर आरोपी के फरार हो जाने की शिकायत की गयी है। घटना सोमवार दोपहर उस वक्त की है, जब मधुसूदन साह बैंक में रुपए जमा करने गया था। पीड़ित के अनुसार 48 हजार रुपए लेकर भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच पहुंचा था। बैंक में भीड़ होने के कारण कुर्सी पर बैठकर वाउचर भरने लगा। उसी दौरान अज्ञात एक युवक ने झांसे में लेकर पैसे जमा कर देने की बात कही। आरोपी युवक रुपए व वाउचर लेकर काउंटर के पास चला गया। लेकिन कुछ समय बाद वह रुपए लेकर बैंक से फरार हो गया। उधर पीड़ित अपराह्न 4 बजे तक बैंक में बैठा रहा, लेकिन युवक वापस नहीं आया। जब अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो शाखा प्रबंध...