नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, का. सं.। पूर्वी जिले की लक्ष्मीनगर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शुक्रवार को गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ठगी के 16 हजार नकद बरामद कर लिए हैं। आरोपियों पर दिल्ली में कुल 37 आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपियों ने 28 मई को कुंदन नगर निवासी 77 वर्षीय हरिपद सिंह को बातों में उलझाकर 46 हजार ठग लिए थे। इस दौरान वह नकदी निकालने के बाद बैंक में बैठकर नोट गिन रहे थे, तभी तीनों आरोपियों ने उन्हें निशाना बनाया। आरोपियों की पहचान नासिर खान, अमजद खान और रजा हसन के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...