उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। आर्यावर्त बैंक शाखा मोहान के प्रबंधक चन्दन मिश्रा निवासी अहिमामऊ लखनऊ ने हसनगंज थानाक्षेत्र में ग्राम बरातीखेड़ा निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र मेवालाल, शिवशंकर पुत्र रामस्वरूप, हरमोहन दयाल पुत्र मेवालाल, रजनीश पुत्र रामकुमार, लखनऊ में मलिहाबाद के ग्राम विराहिमपुर निवासी आशाराम पुत्र हरिप्रसाद और लखनऊ में मेहंदीनगर बहरू निवासी अजय कुमार यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद के खिलाफ कोर्ट में फरियाद कर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाखा प्रबंधक के मुताबिक, वर्ष 2016 में शाखा से महेन्द्र कुमार ने केसीसी लोन लेते हुए अपनी कृषक भूमि बैंक में बंधक रखी थी। 15 जनवरी 2016 को 51000 रुपये लोन लिया था। गारंटीकर्ता उसी गांव के शिवशंकर पुत्र राम स्वरुप व हरमोहन दयाल पुत्र मेवालाल थे। महेन्द्र कुमार ने ऋण अदा नहीं किया। कूटरचित दस्ता...