गाज़ियाबाद, जून 18 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में दो महिलाओं द्वारा बैंक में बंधक फ्लैट का सौदा कर दिल्ली के दंपती से पांच लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। वसुंधरा एनक्लेव दिल्ली के मयूर विहार फेस-तीन निवासी बरखा रानी रानी का कहना है कि उन्होंने पति रोहित शर्मा के साथ मिलकर मोरटा स्थित निलाया ग्रींस सोसाइटी में एक फ्लैट पसंद किया था। जिला पटना बिहार के दरियापुर गोला मोहर बनकीपुर निवासी निधि राज और मधु कुमारी से एक मार्च 2025 को इस फ्लैट का सौदा 26.70 लाख रुपये में हुआ था। सौदे के दौरान निधि राज और मधु कुमारी ने भरोसा दिलाया था कि फ्लैट पर कोई वाद-विवाद नहीं है और उस पर कोई आदि भी नहीं है। इसके...