हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने ऊधमसिंह नगर के किच्छा में बैंक में बंधक रखी गई करोड़ों की जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पीडि़त महिला को 3.70 लाख रुपये का चेक मौके पर दिलाया। किच्छा निवासी फराह ने बताया कि उन्होंने एजेंट के माध्यम से हल्द्वानी के प्रॉपर्टी डीलर से किच्छा में 11 लाख रुपये में जमीन खरीदी थी। दो किस्तों में 8.20 लाख रुपये ऑनलाइन व केस के माध्यम से बिल्डर को भुगतान कराया। बाद में उन्हें पता चला कि जमीन बैंक में करोड़ों रुपये के ऋण में बंधक है। इससे रजिस्ट्री नहीं हो सकी। जिसके बाद उन्होंने एजेंट से पैसा वापस करने का आग्रह किया। एजेंट ने उन्हें 4.50 लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन 3...