प्रयागराज, नवम्बर 12 -- समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली वृद्धावस्था पेंशन के आठ हजार पात्र बैंक में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) में आवेदन न करने के कारण भटक रहे हैं। इन लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विभाग की ओर से कहा जा रहा है। इसके साथ ही पिछले दिनों जिले भर में कराए गए सत्यापन में लगभग चार सौ पात्र मिले जिन्हें दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया था। उनके फॉर्म फिर से भरवाए जा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन योजना का एक लाख 64 हजार पात्र लाभ पा रहे हैं। जबकि 21 हजार पात्रों का सत्यापन कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर का कहना है कि इनका अनुमोदन मिलने के बाद इन्हें भी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। वर्तमान में आठ हजार लोग ऐसे हैं जो पेंशन के लिए भटक रहे रहे हैं। ...