मऊ, दिसम्बर 4 -- मधुबन। नगर पंचायत स्थित एसबीआई बैंक के सामने से गुरुवार की दोपहर एक बैंक उपभोक्ता की बाइक चोरी हो गई। इस घटना की जानकारी होने पर बाइक स्वामी परेशान हो उठा। इस बाबत तुरंत पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के नकिहवा निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र बृद्धि चन्द यादव गुरुवार नगर पंचायत के कस्बा स्थित एसबीआई बैंक के सामने बाइक खड़ा करके बैंक में पैसा निकालने गया। कुछ समय के बाद जब पैसा लेकर वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। आस पास काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर पीड़ित युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बैंक तथा आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरी देकर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है।...