मथुरा, सितम्बर 7 -- कस्बा स्थित एसबीआई बैंक में ड्यूटी के दौरान पीआरडी कर्मी व गार्ड के साथ दोपहर को तीन युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर तीन आोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे एसबीआई बैंक राया में तीन युवक पहुंचे और कैशियर की ओर गये। इसे देख उन्हें रोका तो वे गाली गलौज करने लगे। ब्रांच मैनेजर से भी अभद्रता करने लगे। इस दौरान गार्ड विजय कुमार व पीआरडी कर्मी महिला ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट कर बैंक में हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर...