नई दिल्ली, अगस्त 4 -- 2025 में बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। SBI, IBPS PO, Clerk, SO और RRB जैसी प्रमुख परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। अब वक्त है तैयारी को आखिरी रफ्तार देने का। नीचे दी गई सूची में आप देख सकते हैं कि किस-किस बैंक परीक्षा की तारीखें क्या हैं और रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे।SBI PO 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 24 जून से 14 जुलाई 2025 तक थीप्रारंभिक परीक्षा: 2, 4 और 5 अगस्त 2025मुख्य परीक्षा (Mains): सितंबर 2025IBPS PO 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 1 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक थीप्रारंभिक परीक्षा: 17, 23 और 24 अगस्त 2025मुख्य परीक्षा (Mains): 12 अक्टूबर 2025IBPS SO 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 1 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक थीप्रारंभिक परीक्षा: 30 अगस्त 2025मुख्य परीक्षा (Ma...