बिजनौर, अक्टूबर 18 -- बिजनौर पुलिस ने शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक से पकड़ी गई फर्जी महिला जज और उसके साथी का चालान कर दिया है। बैंक प्रबंधक ने फर्जी महिला जज व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने स्वयं को जज बताकर 35 लाख का लोन लेने की कोशिश की थी। 17 अक्तूबर को आयशा परवीन (28 वर्ष) पत्नी मौ. सुलेमान, निवासी ग्राम धुधेरु कला, थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फरनगर अपने साथी अनस पुत्र बाबू अहसान निवासी ग्राम किशनवास, थाना मंडावर बिजनौर और एक चालक नीरज कुमार निवासी रोशनाबाद, सिविल लाइन, रामपुर के साथ एचडीएफसी बैंक, सिविल लाइन बिजनौर आई थी। आयशा ने खुद को जज आयशा परवीन, अपर सिविल जज, लखीमपुर खीरी बताकर पहचान पत्र दिखाया और 35 लाख के ऋण से संबंधित कागजात बैंक कर्मियों को सौंपे। बैंक कर्मियों को दस्तावे...