एटा, अप्रैल 9 -- बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपये ठग लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। रूपये मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना बागवाला के गांव चाचरमऊ निवासी आनंद सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आठ साल पहले सुशील कुमार निवासी श्रृंगार नगर बगीची वाली गली कोतवाली नगर ने कॉपरेटिव समिति में नौकरी लगवाने की बात कही थी। नौकरी लगवाने के नाम पर पीडित, दोस्त गजेन्द्र सिंह निवासी सेवला जिला आगरा से रूपये लिए थे। दोनों से कुल मिलाकर 15 लाख रूपये लिए थे। 22 सितम्बर 2019 का फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दे दिया था। पीड़ित जानकारी करने पहुंचे। उनकी कोई नौकरी नहीं लगी थी। आरोप है कि सुशील कुमार ने खाली स्टाम्प पेपर पर पीड़ित, गजेन्द्र सिंह के नौकरी के बहाने हस्ताक्षर करा लि...