महोबा, दिसम्बर 20 -- अजनर, संवाददाता। बैंक कैशियर के द्वारा नोट गायब करने के मामले से बैंक की साख पर बट्टा लगा है। लंबे समय से उपभोक्ताओं के नोट कम बताकर और नोट लेकर जमा किए जा रहे है। अब कई उपभोक्ताओं ने बैंक से खाता दूसरी बैंक में शिफ्ट करने की मांग उठाई है। उधर आरोपित कैशियर को बर्खास्त करने की तैयारी की जा रही है। जनरल मैनेजर ने कहा कि अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। कोआपरेटिव बैंक में उपभोक्ता के नोट कम होने के बाद उपभोक्ता के विरोध प्रदर्शन और बाद में सीसीटीवी कैमरा में कैशियर के द्वारा नोट गायब करने के मामले में बैंक की साख पर बट्टा लगा है। लंबे समय से उपभोक्ताओं के नोट कम होने का मामला अब सामने आने लगे है। अजनर के परमलाल ने बताया कि बीस दिन पूर्व आठ हजार रुपये बैंक में जमा किए कैशियर ने 7200 रुपये बताएं जिसके बाद पत्नी सुधा के ...