मिर्जापुर, जुलाई 24 -- जमालपुर। क्षेत्र के इंडियन बैंक की नोट गिनने वाली मशीन होने से खाताधरकों और बैंक कर्मचारियों दोनों की परेशानी बढ़ गई है l जो काम मिनटों में होना चाहिए वह घंटों में होने से हर कोई परेशान है। उपभोक्ता बैंक की सेवा से असंतुष्ट हैं। ग्राहकों ने जिलाधिकारी और बैंक के उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द व्यवस्था को ठीक करने कि मांग की है। हालत ये है कि मशीन खराब होने से कूलर पंखे चलने के बाद भी बैंक के दो कर्मचारियों को नोटो कि गिनती करने में पसीना-पसीना हो रहे हैं। उधर, भंयकर उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को लंबी लाइन में खड़ा होने से तबीयत बिगड़ी जा रही है। बैंक के कैश काउंटर पर पूछने पर पता चला कि नोटों को गिनती करने वाली मशीन कई महीनों से खराब पड़ी है। शाखा प्रबंधक से कहने के बावजूद भी मशीन को ठीक कराने में कोई दिलचस्पी नहीं...