नैनीताल, सितम्बर 11 -- नैनीताल। मल्लीताल स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में डिलीवरी के लिए लाया गया फर्नीचर बीच सड़क से गायब हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हल्द्वानी निवासी मोहम्मद शकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब 15 दिन पहले उन्हें एसबीआई से फर्नीचर का ऑर्डर मिला था। गुरुवार को वे फर्नीचर लेकर बैंक पहुंचे और सुबह बैंक के बाहर सड़क किनारे सामान उतारकर रख दिया। इसी बीच किसी काम से वे तल्लीताल चले गए। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि सड़क किनारे रखा फर्नीचर गायब है। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही फर्नीचर चोरी करने वाले व्यक्ति का प...