जहानाबाद, अगस्त 7 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के सट्टी मोड़ के निवासी एक व्यक्ति के खोए हुए एटीएम से फ्रॉड कर एक लाख रुपये की निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में निरंजन कुमार नामक युवक के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुम हुए एटीएम से ऊक्त फ्रॉड होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा है। खबर के अनुसार उक्त युवक शहर के इंडसइंड बैंक में गए हुए थे और उनका एटीएम भूल वश छूट गया या गुम हो गया था, जो किसी दूसरे व्यक्ति को हाथ लगी। उस एटीएम से एक लाख रुपये की निकासी कर ली गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...