लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 22 -- बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मैगलगंज में शनिवार रात हुई चोरी की असफल कोशिश की घटना के तीसरे दिन फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने मौके से सतही तौर पर कुछ नमूने संकलित किए हैं। मैगलगंज कोतवाली क्षेत के कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में शनिवार रात दो चोरों ने कटर मशीन से बैंक की खिड़की काटकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से अंदर घुसने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की गश्त के चलते चोर चोरी करने में असफल रहे थे। जिसके बाद शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध इस मामले को दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में फिंगर एक्सपर्ट टीम को भी मौके प नमूने संकलित करने के लिए सूचित किया था। इधर बैंक प्रबंधक द्वारा खिड़की खुली होने के कारण रविवार को उसमें दीवार...