समस्तीपुर, मई 8 -- समस्तीपुर। बैंक लूटने पहुंचे अपराधियों के द्वारा महीनों से इसकी रेकी की जा रही थी। उन्हें पता था की नीचे साइबर कैफे है, जिसमें कैमरा है, बैंक के सामने भवन में भी कैमरा था। अमूमन काशीपुर के अधिकतर जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। बदमाशों को इसकी भनक पहले से थी बावजूद इसके वह लोग लूटने के लिये चेहरा खोलकर पहुंच पुलिस को पकड़ने की खुली चुनौती दी है। अपराधियों को यह भी लगा होगा की काशीपुर काफी सघन इलाका है। एक साथ नकाबपोश के निकलने पर लोगों को शक हो जाता और वह लोग आम लोगों के हत्थे चढ़ सकते थे। सभी लुटेरों ने इतनी आसानी से आम दिन के तरह उपर गये और लूटपाट कर निकल गये की नीचे स्थित साइबर कैफे में मौजूद लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। सोना को कहीं जमीन के नीचे छुपा देने की आशंका पुलिस को अब इस बात की आशंका है कि लुटेरों ने लूटा...