लातेहार, अगस्त 13 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। इंडियन बैंक की छिपादोहर शाखा द्वारा सोमवार को चुंगरू गांव में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में खाताधारकों ने भाग लिया और अपने बैंक खातों का ई-केवाईसी अपडेट कराया। कैंप का उद्देश्य न केवल केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाना था, बल्कि ग्रामीणों को सरकार की ओर से बैंक के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देना भी था। बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक हिमांशु रंजन ने फ्रॉड कॉल और साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताएं। उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि अज्ञात कॉल्स या संदिग्ध मैसेज का कैसे जवाब न दें। कैंप में स्थानीय मुखिया बालदेव परहिया, बैं...