मुजफ्फरपुर, मार्च 28 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के जसौली बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लूटपाट के लिए घुसे अपराधियों का घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को भी कोई सुराग नहीं मिला सका। हालांकि, पुलिस टीम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताई कि जांच चल रही है। टॉवर डंपिंग से अपराधियों के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा। उधर, वारदात का खौफ शुक्रवार को भी बैंक कर्मियों के चेहरे पर दिखा। सुबह साढ़े 11 बजे तक एकादुक्का ग्राहक ही पहुंचे थे। हालांकि, सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उन्हें मेन गेट के बाहर ही रहने को कहा गया। शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि बदमाशों ने सिस्टम को तोड़फोड़ दिया था। इसे ठीक किया जा रहा था...