अमरोहा, दिसम्बर 5 -- रहरा, संवाददाता। बैंक में घुसकर शाखा प्रबंधक के संग अभद्रता करने के आरोप में भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दो लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ रहरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने की खबर लगते ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार देर शाम रहरा थाने पर हंगामा व प्रदर्शन किया। राजस्थान के जोधपुर सिटी पश्चिम क्षेत्र, 82 हरिओम नगर विस्तार निवासी अभिषेक गहलोत रहरा के चंदनपुर खादर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक हैं। अभिषेक गहलोत का कहना है कि गुरुवार को वह बैंक में कामकाज कर रहे थे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी अपने कई साथियों के साथ जबरन ब्रांच में घुस आए और प्रवेश पत्नी रामवीर के लोन खाता में छूट प्राप्त क...