दुमका, अगस्त 15 -- हंसडीहा , प्रतिनिधि। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से गुरुवार को हंसडीहा के पंचायत भवन में जन सुरक्षा योजना कैंप का आयोजन किया गया। इसमें उपभोक्ताओं को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार वैध ने कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच सरकार की योजनाओं को सरल कागजी प्रकिया पूरा करने के बाद आसानी से लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। आवश्यकता इसके प्रति लोगों को जागरूक रहने की। किसी प्रकार की समस्या हो तो इसकी जानकारी बैंक पर आकर दें। उसका तुरंत समाधान कराया जाएगा। शिविर में उपस्थित बैंक उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जन-धन योजना, कृषि लोन सहित विभिन...