लातेहार, फरवरी 18 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के एसबीआई बैंक में कई किसानों के केसीसी लोन फॉर्म लंबित रहने की सूचना मिली है। केसीसी लोन देने में देरी होने से किसान काफी परेशान हैं। किसान ठाकुर सिंह ने बताया कि सितंबर 2024 में प्रखण्ड कृषि विभाग से केसीसी लोन के लिए फॉर्म एसबीआई बैंक में भेजा गया है,लेकिन अब तक उन्हें केसीसी लोन नही दिया जा सका है। केसीसी लोन नही मिलने से खेती करने में उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होने बताया कि जब भी बैंक में वह जाते हैं तो कब तक उन्हें केसीसी लोन मिलेगा,इस बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नही दी जाती है। इससे उन्हें निराश होकर बैंक से लौट जाना पड़ता है। इस बारे में बैंक से सम्पर्क नही हो सका। इधर प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव ने कहा कि उन्हें प्रभार लेने से पहले केसीसी लोन फॉर्म किसानों ने जमा...