मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से बाजार स्थित एक बैंक में गुरुवार को केवाईसी कराने गई तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं। मामले को लेकर नाबालिग छात्रा की मां ने शुक्रवार को थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री दो अन्य सहेलियों के साथ गुरुवार की दोपहर साढ़े बारह बजे घर से विद्यालय में खुले खाते का मोतीपुर बाजार स्थित एक बैंक में केवाईसी कराने के लिए बोलकर निकली थी। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। उसने आशंका जताई है कि उसकी लड़की के साथ अप्रिय घटना हो सकती है। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। तीनों नाबालिग छात्राओं की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...