बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- बैंक में केवाईसी कराने आये वृद्ध की गई जान परिजन ने बैंककर्मियों पर लगाया मनमानी का आरोप एक माह में तीन बार बैंक आने के बाद भी नहीं हुआ काम खुदागंज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुदागंज बाजार स्थित इंडियन बैंक में शनिवार को अचानक एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक 70 वर्षीय अर्जुन प्रसाद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के निवासी थे। वे केवाईसी कराने आये थे। पिता के साथ बैंक में आये पुत्र ने बताया कि वह पिछले माह में तीन बार पिता जी को लेकर बैंक आया था। लेकिन, बैंक के अधिकारियों ने पिता जी का काम नहीं किया। शनिवार को भी काम के सिलसिले में बैंक पहुंचे थे। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि अबतक काम नहीं हुआ है। यह सुनकर पिता जी आहत हो गए और बैंक परिसर में अचानक गिर गये। जबतक उन्हें अस्पताल ले जाते, तबतक उनकी मौत हो गयी। घ...