हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- शिवालिक नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में कई खातों से करोड़ों रुपये के अनधिकृत लेन-देन का मामला सामने आया है। ग्राहकों की शिकायतों के बाद बैंक की आंतरिक जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। शाखा प्रबंधक नवल जोशी के अनुसार, जांच में बैंक कर्मचारी अरुण कुमार निवासी भोगपुर की भूमिका संदिग्ध मिली। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कई खाताधारकों ने अपने खातों से हुए बड़े लेनदेन पर आपत्ति जताई और इसे धोखाधड़ी करार दिया। शिकायतों के आधार पर जांच की गई तो कई गंभीर विसंगतियां सामने आईं। बैंक ने पुलिस से निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ग...