बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर, संवाददाता। शहर में स्थित स्टैट बैंक की मुख्य शाखा में गुरूवार को कनैक्टिविटी फेल होने से उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। ग्रामीण इलाकों से लेनेदन सहित अन्य कामकाज कराने आए लोग घंटो तक कनैक्टिविटी आने का इंतजार करते रहे। लेकिन हारकार निराशा ही हाथ लगी। गुरूवार को बैंक से रूपये निकालने आए गांगरौल गांव के ब्रजेश कुमार ने बताया कि बच्चे की स्कूल की फीस भरनी है। लेकिन रूपये नहीं निकल पाने की वजह से दिक्कत आ रही है। ढकपुरा निवासी संतोष ने बताया कि उनके बच्चे और पत्नी को बुखार आ रहा है। एक निजी चिकित्सक से इलाज चल रहा है। घर पर जो पैसे थे खर्च हो चुके हैं। बैंक कर्मी भी सीधे मुंह बात नही करते हैं। एलडीएम धीरज कुमार ने बताया कि कनैक्टिविटी न आने के चलते यह समस्या पैदा हुई थी। बैंक के अधिकारियों वार्...