आदित्यपुर, अक्टूबर 9 -- चांडिल, संवाददात। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बासाहातु में 29 सितंबर की देर शाम बैंक मित्र फाल्गुनी गोप तथा उसके साथी दुर्गा उरांव से मारपीट कर नकद तीन लाख रुपए लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ घटना में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लूट की घटना के बाद छापेमारी टीम गठित की गई थी। टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के हुंडी के अमित कुमार महतो, रुगड़ी के टोला उलीडीह के कमलेश महतो, चौका थाना क्षेत्र के डूंगरीडीह के ज्योतिलाल महतो उर्फ ज्योति, चांडिल थाना क्षेत्र के डैम कॉलोनी, घोड़ानेगी के राजेश नामता, नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह के संजय दास एवं नीमडीह के बोहरीडीह के अभिराम कुम्हार को...