जौनपुर, अक्टूबर 11 -- गौराबादशाहपुर(जौनपुर) हिन्दुस्तान संवाद। जनपद सीमा पर आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर शाम बैंक मित्र भाइयों से हुई लूट को लेकर गौराबादशाहपुर इलाके के वक्रांगी सेंटर चलाने वाले बैंक मित्रों में दहशत का माहौल है। आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ गांव निवासी प्रीतम प्रजापति और उसका भाई दीपक प्रजापति गौराबादशाहपुर कस्बा में पुलिस चौकी के पास फिनो बैंक मित्र सेंटर खोल रखे हैं। रोज की तरह दोनों भाई शुक्रवार को देर शाम सेंटर बंद कर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। घर से पहले ही दुर्गापुर पोखरे के पास पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने बैंक मित्र भाइयों को घेर लिया। बदमाशों ने चाकू और तमंचे से आतंकित कर दोनों भाइयों की मोबाइल और रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। बैग में डेढ़ लाख रुपये थे। सूचना...