कन्नौज, अक्टूबर 30 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मिनी ब्रांच में खाता जॉइंट करने पहुंचे दंपत्ति के साथ बैंक मित्र ने ही फर्जी वाड़ा कर उनके खाते से 10 हजार रुपये की नगदी उड़ा दी। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के रौरी गांव निवासी बीना पत्नी रामनरेश ने बताया कि उसके साथ उत्तर प्रदेश आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मिनी ब्रांच में तैनात बैंक मित्र संतोष शर्मा ने फर्जीवाड़ा किया है। खाता जॉइंट कराने के नाम पर पति-पत्नी के अंगूठे पर मशीन से छेड़छाड़ कर 10 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़िता को एक माह बाद खाता जांचने पर धोखाधड़ी का पता चला। पिछले माह बीना और उनके पति बैंक पहुंचे थे। संतोष शर्मा ने जॉइंट अकाउंट का वादा कर अंगूठा लगवाया, लेकिन फर्जी तरीके से आर्यावर्त बैंक से 3 हजार रुपये...