संभल, अप्रैल 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरौली ताहरपुर के निकट शनिवार की रात बैंक मित्र से 9.28 लाख रुपये की नकदी लूट की सूचना मिलने पर पुलिस दौड़ पड़ी। सीओ बहजोई समेत कोतवाल मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बैंक मित्र को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध है। जांच-पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। शनिवार की रात नौ बजे करीब पुलिस को सूचना मिली कि गांव बहरौली ताहरपुर निवासी बैंक मित्र अजयपाल बहजोई की एसबीआई शाखा से 9.28 लाख रुपये की नकदी लेकर गांव जा रहा था। बहजोई-गवां मार्ग पर स्थित उसके गांव के निकट ही बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली और रकम से भरा बैग छीन लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। कोतवाल विनोद कु...