कुशीनगर, फरवरी 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। बैंक मित्रों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन कलक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष अरुण मणि त्रिपाठी के साथ पहुंचे उपाध्यक्ष धुपचन्द भाटिया, मीडिया प्रभारी टीपू सुल्तान, नागेंद्र कुशवाहा, सुनील कुमार गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, इंदु कुशवाहा, ब्रजेश गुप्ता, मनीष कुशवाहा, शमशेर अहमद, अनूप रौनियार, अशोक सिंह, अनिल मिश्र, ओंकार सिंह आदि का कहना था कि सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत बैंक मित्रों के दबाव को बंद किया जाए। सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के नवीनीकरण पर बैंक मित्रों को कमीशन प्रदान किया जाए। आधार लिंक, मोबाइल लिंक एवं बैंकिंग केवाईसी की सुविधा बैंक मित्रों के पोर्टल पर दी जाए। समस्त बैंक मित्रों का ट्रां...