नई दिल्ली, मई 9 -- पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अहम बैठक की है। उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के अलावा बीमा कंपनियों के प्रबंध निदेशकों और सीईओ के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। वित्त मंत्री ने इस बैठक में नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म सहित बैंकिंग क्षेत्र की परिचालन और साइबर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में वित्त मंत्री ने सभी बैंकों को पूरी तरह सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा ताकि निर्बाध बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित हो सके।नियमित ऑडिट का भी निर्देश वित्त मंत्री ने बैंकों को अपने साइबर सुरक्षा प्रणालियों और डेटा केंद्रों का नियमित ऑडिट करने का भी निर्देश दिया। निर्मला सीतारमण ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी डिजिटल और कोर बैंकिंग...