उत्तरकाशी, दिसम्बर 9 -- पुरोला तहसील प्रशासन द्वारा बैंक डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त वसूली अभियान चलाया जा रहा है। स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और ग्रामीण बैंक सहित विभिन्न बैंकों ने तहसील प्रशासन को करीब 202 बकायादारों की सूची सौंपी है, जिन पर कुल एक करोड़ सैंतालीस हजार रुपये लगभग की बकाया राशि दर्ज है। तहसील प्रशासन द्वारा तैनात संग्रह अमीन लगातार बकायादारों के घर-घर दबिश देकर वसूली कर रहे हैं। अब तक अमीनों ने लगभग 51 लाख 43 हजार रुपये की वसूली कर बैंकों में जमा कराई है। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा। उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने बताया कि बैंक डिफॉल्टरों के मामले गंभीर हैं और लंबे समय से बकाया वसूली रुकी हुई थी। उन्होंने कहा, "बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर वसूली अभियान चल रहा है। बकाया र...