बिजनौर, फरवरी 7 -- बुधवार की सुबह बैंक जा रहे प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक को तीन युवकों ने लिफ्ट लेकर तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया। आरोप है कि रात भर मारपीट की और बेटे को जान से मारने कि धमकी देते हुए 30 लाख की फिरौती मांगी। प्रबंधक के पैसे देने की बात कहने पर गुरुवार को छोड़ दिया। प्रबंधक ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस देकर तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस मामले में जांच नहीं कर रही है। थाना हल्दौर के गांव अखलासपुर व हाल निवासी शहर कोतवाली के ज्ञान विहार कालोनी निवासी सुमित कुमार पुत्र जगवीर सिंह ने गुरुवार को थाने में दी तहरीर में बताया था कि वह उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के संभलहेडा स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी गाड़ी से घर से बै...