देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम फायरिंग मामले में बैंक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दोनों आरोपी आपस में भाई है। पुलिस ने एक पकड़े गए एक आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरे की तलाश जारी है। जिक्र है कि आरोपियों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। जिक्र है कि घटना लगभग 8:35 बजे राकेश कुमार, निवासी परशुराम नगर परिजनों के साथ घर से बाहर निकले थे। उसी वक़्त आरोपी मुकेश कुमार सिंह के घर के पास कुछ युवक एकत्र हो गए और गाली-ग्लौज शुरू कर दी। बताया गया कि आरोपी पूर्व से ही उन्हें जान मारने की धमकी देता आ रहा था और रंगदारी की मांग भी कर चुका था। गाली-ग्लौज का विरोध करने पर आरोपी ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग में किसी की जानमाल का नुकसा...