श्रावस्ती, अक्टूबर 9 -- जमुनहा, संवाददाता। लोगों को रोजगार के लिए सरकार विभिन्न ऋण योजनाएं चला रही है। लेकिन बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना कमीशन दिए लोगों को ऋण मिलना मुश्किल है। आए दिन बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों पर रिस्वत मांगने की शिकायत होती है। जमुनहा तहसील क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी वंशीलाल यादव पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर इंडियन बैंक शाखा महरू मूर्तिहा के शाखा प्रबंधक ऋण देने के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। वंशीलाल का आरोप है कि उसने प्रिंटिंग प्रेस लगाने को ऋण के लिए आवेदन किया था। ऋण स्वीकृत होकर तीन लाख रुपये की पत्रावली इंडियन बैंक शाखा महरूमुर्तिहा को भेजी गई। पत्रावली 27 जनवरी 2025 को ही बैंक में आ गई है। तब से वह बैंक के चक्कर काट रहा है। नौ जुलाई को प्रबंधक ने ऋण के एवज में दू...