मेरठ, नवम्बर 10 -- मेरठ लोहियानगर क्षेत्र में फफूंडा गांव में बीते शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने बैंक प्रबंधक की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। बैंक प्रबंधक और उनके दोस्त गोली लगने से बाल बाल बचे। पुलिस, बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। शातब्दीनगर निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह इंडियन ओवरसीज बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। शनिवार शाम तीन दोस्तों के साथ वह बुलंदशहर में विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। लौटते वक्त रात करीब 12 बजे फफूंडा के पास उनकी चलती कार पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दो गोली कार में लगी। कार में सवार दोस्त और बैंक प्रबंधक बाल बाल बचे। जितेंद्र ने कार दौड़ाकर जान बचाई। शताब्दीनगर पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं दी गई है, पुलिस टीम ज...