बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर जिले के अग्रणी बैंक पीएनबी के अंचल प्रबंधक कुलदीप सिंह राणा ने बिजनौर का दौरा किया। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को अच्छी ग्राहक सेवा तय समय सीमा के अंदर देने की नसीहत की। अंचल प्रबंधक ने मंडल की शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के साथ व्यावसायिक बैठक की। गुरूवार को पहुंचे अंचल प्रबंधक कुलदीप सिंह राणा ने शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करें, उनकी समस्याओं का समाधान निर्धारित समयसीमा में करें और शाखा परिसरों की स्वच्छता सुनिश्चित करें। कुलदीप राणा ने बिजनौर की विभिन्न शाखाओं के 20 प्रमुख ग्राहकों के साथ अलग से बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को बैंक की योजनाओं, ऋण सुविधाओं, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और ग्राहक केंद्रित पहलुओं की जानकारी दी। मौके पर मंडल प्रमुख अजीत कुमार पांडेय, ...