मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैंक पासबुक व ऑफर लेटर जैसे दस्तावेजों के अभाव में अभ्यर्थियों को डीआरसीसी से नहीं लौटाया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान चार से छह हजार रुपये की मिलने वाली वित्तीय सहायता को लेकर डीआरसीसी अधिकारियों को यह निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है। जागरूकता के अभाव में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जिले में एक सप्ताह में लगभग तीन दर्जन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। किसी भी तरह का इंटर्नशिप कर रहे 18 से 28 साल के अभ्यर्थियों को यह सुविधा मिलनी है। ऐसे में जिला निबंधन परामर्श केन्द्र को यह जिम्मा मिला है कि अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थियों को इसका लाभ दिलवाया जाए। इसे लेकर आवेदन करने और कागजातों के सत्यापन में कई तरह की छूट दी गई है, जिससे अभ्यर्थियों को बेवजह परेशान नहीं होना पड़े। इसके लिए कागज...