रामपुर, फरवरी 24 -- जिला सहकारी बैंक द्वारा बैंक के पुराने बकाए को लेकर ऋृण वसूली अभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने जिलेभर के 103 बड़़े बकाएदारों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए 2.83 करोड़ रूपये की ऋृण वसूली की गई। बैंक सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया गया कि वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। ऋृण वसूली के लिए जनपद की प्रत्येक तहसील, विकास खंड पर नोडल अधिकारी नामित करते हुए 6 सदस्यीय वसूली टीम का गठन किया गया। स्वार में ज्ञानदेव गंगवार,सदर में प्रीतम सिंह, बिलासपुर में भानु प्रताप गुप्ता, मिलक में अवधेश कुशवाहा, शाहबाद में संत किशोर चौरसिया और टांडा में वीरेन्द्र सिंह कुशवाह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कहा कि जिलाधिकारी ने बकाएदारों से वसूली की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए...