चक्रधरपुर, जुलाई 23 -- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सोनुवा शाखा ने बुधवार को बालिका मध्य विद्यालय, सोनुवा में कैंप लगाकर स्कूली बच्चों के बैंक खाते खोले। बैंक प्रबंधक अंकित अवस्थी के नेतृत्व में यह पहल की गई ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को आसानी से मिल सके। मौके पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही, बैंक कर्मियों ने बचत, बीमा और अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...