बांदा, नवम्बर 1 -- बांदा। संवाददाता बैंक ने ऋणी खाताधारक किसान की मौत के बाद कार्ड का रिन्यूअल कर दिया। मृतक के पुत्रों ने शाखा प्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम वासिलपुर निवासी शिवस्वरूप व बालेंद्र कुमार ने शनिवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। कहा कि उनके पिता की मौत सड़क दुर्घटना में एक मई 2013 को हो गयी थी। पहले बैंक शाखा ने सन 2015 में उन्हें स्वर्गीय दिखाकर हमारे नाम वसूली नोटिस भेजा। इसके बाद सन 2016 में किसान क्रेडिट कार्ड का मृतक के नाम ही रिन्यूअल कर जमा निकासी कर दी। आरोप है कि जब ऋणी की मौत हो चुकी थी तो दस्तावेज में हस्ताक्षर किसने बनाए। पीड़ितों ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा कि मामले की जांच कर 2009 में जारी किसान क्रेडिट कार्ड का ही ऋण उनसे वसूला जा...