रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को छत्तरमांडू स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा की ओर से विद्यालय के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के तहत कई जानकारियां दी गई। क्षेत्रीय प्रबंधक डीके सिंह ने बच्चों को बताया कि बिना मेहनत के अर्जित किये धन हमेशा जोखिम भरा होता है। इसलिए अपने खाते में हमेशा लेन-देन करते रहना चाहिए। किसी भी प्रकार से अपने खाते का किसी को गलत इस्तेमाल नहीं करने देना चाहिए। साथ ही उन्होंने साइबर सुरक्षा के तहत किसी भी वित्तीय जोखिम होने के स्थिति में तुरंत अपने मोबाइल या अपने अभिभावक के मोबाइल से 1930 में डायल कर इसकी सूचना देनी चाहिए। ताकि वित्तीय जोखिम से बचा जा सक...