रामपुर, फरवरी 25 -- बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा में वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी थीम के साथ वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामपुर मार्ग स्थित शाखा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक के उपसभापति हरजिन्दर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक के संचालक रविन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बैंक के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शीर्ष बैंक एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 24 से 28 फरवरी तक वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी थीम के साथ वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बैंक की विभिन्न शाखाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बैंक के संचालक रविन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की कि वह केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचा...