बक्सर, दिसम्बर 29 -- पेज तीन पर फ्लायर ----- सैलरी पैकेज डुमरांव के बीएमपी 4 में समारोह आयोजित कर बैक ने आश्रित को सौंपा चेक बीएमपी चार में कार्यरत दो जवानों की पिछले महीने दुर्घटना में हो गई थी मौत फोटो संख्या- 11, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव में मृत बीएमपी सिपाही के परिजन को चेक देते डीआईजी अजय पाण्डेय, जदयू नेत्री अंजुम आरा व बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम संजय तिवारी। डुमरांव,हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय बीएमपी 4 में सोमवार को समारोह आयोजित कर दो मृत जवानों के आश्रितों को 3 करोड 70 लाख का चेक सौंपा गया। यह आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा की डुमरांव शाखा की ओर से किया गया। समारोह की अध्यक्षता बैक ऑफ बड़ौदा के डुमरांव शाखा के प्रबंधक मो. इमरान अंसारी व संचालन शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया। समारोह का उदघाटन डीआईजी सह बीएमपी 4 के कमांडेंट अजय कुमार पांडेय ने किया...